महंगाई का एक और झटका: त्योहारी सीजन में खाद्य तेल महंगे

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। त्योहारी सीजन के बीच आम जनता को एक और तगड़ा झटका खाद्य तेलों ने दिया है। इनकी कीमत में फिर आग लगी है। त्योहार में तेल की मांग बढऩे और तिलहन की कमी के कारण बाजार में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और कच्चा पाम ऑयल समेत लगभग सभी तेल-तिलहन के भाव बढ़ गए हैं।

Advertisements

रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी सरसों का 10-12 लाख टन का स्टॉक रह गया है, जो ज्यादातर किसानों के ही पास है। दूसरी तरफ, त्योहारी मांग लगातार बढ़ रही है और दीवाली के बाद सरसों की मांग में तेज बढ़ोतरी होगी। सरसों का भाव पिछले हफ्ते के अंत में 8,900 रुपए से बढ़ाकर 9,200 रुपए क्विंटल कर दिया गया। केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने बताया कि फरवरी 2022 में अगली फसल आने के बाद ही सरसों की कीमतों में नरमी की संभावना बताई जा रही है। सरसों दाने का भाव बीते सप्ताह 145 रुपए बढक़र 8,870-8,900 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। सोयाबीन दाने का भाव 50 रुपए बढक़र 5,300-5,500 रुपएप्रति क्विंटल पर बंद हुआ। वहीं मूंगफली रिफाइंड में भी तेजी दर्ज की गई है। मूंगफली का भाव 15 रुपए बढक़र 6,300-6,385 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। वहीं कच्चे पाम तेल का भाव 300 रुपए बढक़र 11,450 रुपए क्विंटल पर पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here