रिक्शा चालक को 3 करोड़ की टैक्स चोरी पर थमाया नोटिस

मथूरा (द स्टैलर न्यूज़)। इनकम टैक्स विभाग ने एक रिक्शा चालक को 3 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी को लेकर नोटिस भेजा है। ये मामला यूपी के मथुरा का है। नोटिस मिलने के बाद रिक्शा चालक घबरा कर पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा। मथुरा के बाकलपुर क्षेत्र के अमर कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह ने आईटी विभाग से नोटिस मिलने के बाद हाईवे थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। प्रताप सिंह रिक्शा चलाता है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन मामले की जांच जारी है।

Advertisements

प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर पूरा मामला बताया है। प्रताप के अनुसार 15 मार्च को उसने जन सुविधा केंद्र में पैनकार्ड के लिए आवेदन किया था। बैंक ने उससे पैनकार्ड जमा करने के लिए कहा था। जन सुविधा केंद्र की ओर से प्रताप को कहा गया था कि उसका पैन कार्ड 1 महीने के अंदर आ जाएगा। लेकिन नहीं आया और बाद में उसे पता चला कि उसके पैन कार्ड को संजय सिंह नाम के व्यक्ति को दे दिया गया है। इस बीच प्रताप कई बार केंद्र पर पैन कार्ड के लिए गया तो उसे पैन कार्ड का कलर प्रिंट दे दिया गया। दरअसल, रिक्शा चालक पढ़ा लिखा नहीं था जिसकी वजह से उसे पता नहीं चला कि पैन कार्ड ऑरिजनल है या फोटोकॉपी। प्रताप को जब आईटी डिपार्टमेंट से कॉल आई तो उसके हाथ-पांव फूल गए। दरअसल किसी ने उसका पैन कार्ड पर उसके नाम से जीएसटी नंबर बनवा लिया है। इस पैन कार्ड पर करीब 43.44 करोड़ रुपए का टर्नओवर एक ही साल (2018-2019) में कर डाला। अधिकारियों ने प्रताप को सलाह दी कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज कराए और दोषियों को जेल भिजवाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here