भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के जनक हैं: महंत रमेश दास

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर के नजदीक द उन्नति को आपरेटिव मार्केटिंग कम प्रोसेसिंग सोसायटी में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर समारोह आयोजित किया गयाÍ संस्था के एमडी ज्योति स्वरूप एवं स्वामी कमलनेत्र की अध्यक्षता मे महामंडलेश्वर महंत रमेश दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए इस अवसर पर वैदिक मंत्रों द्वारा हवन-पूजन किया गयाÍ इस अवसर पर महंत जी का स्वागत किया गयाÍ अपने संबोधन में महंत ने कहा भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के जनक हैं और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान उन्हीं के द्वारा निर्धारित मानकों पर ही काम करता हैÍ उन्होंने कहा आयुर्वेद पांचवां वेद है और आयुर्वेदिक पद्धति से किया गया इलाज अधिक कारगर हैÍ उन्होंने कहा उन्नति संस्था आयुर्वेद और पर्यावरण संरक्षण में बेमिसाल काम कर रही है और हर साल हजारों की संख्या में पौधरोपण करते हुए श्रेष्ठ कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैंÍ उन्होंने कहा इसके अलावा रोजगार सृजन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत काम किया हैÍ

Advertisements

समारोह का मुख्य आकर्षण सौ करोड़ कोरोना टीकाकरण की उपलब्धि के उपलक्ष्य में इलाके के हाजीपुर कलस्टर के70 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना रहा जिन्होंने वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के समय में समाज की सेवा की हैÍ इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ हरमिंदर सिंह, डाक्टर पुष्पिंदर सिंह, तथा 70 नर्सों,आशा वर्करों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया Í सभी वक्ताओं ने इन कोरोना योद्धाओं की मुक्तकंठ से सराहना कीसंस्था के एमडी ज्योति स्वरूप ने सभी का धन्यवाद कियाबाद में भंडारा लगाया गयाÍ इस अवसर पर रवि शर्मा, स्वामी कमल नेत्र,रजनी शर्मा,चमन लाल, तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थेÍ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here