अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के पदक विजेताओं से सरकारी नौकरी के लिए माँगें आवेदन: परगट सिंह

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार ने ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेल और चार साल बाद होने वाले विश्व कप के पदक विजेता खिलाड़ियों को दीवाली का तोहफ़ा देते हुये सरकारी नौकरी देने के लिए आवेदन माँगें हैं। यह खुलासा राज्य के खेल मंत्री परगट सिंह जो स्वयं पूर्व हाकी ओलंपियन कप्तान हैं, ने करते हुये कहा कि नौजवानों को खेल की तरफ उत्साहित करने और बड़े अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीत कर देश और राज्य का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों की प्राप्तियों को मान्यता देते हुये पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी देने का फ़ैसला किया गया है।

Advertisements

स. परगट सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से बीते दिनों कैबिनेट मीटिंग के दौरान टोक्यो ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक विजेता भारतीय हाकी टीम के पंजाबी खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया गया था कि उनको पी.सी.एस. या पी.पी.एस. की नौकरी की ऑफर की जायेगी। उन्होंने बताया कि खेल विभाग की तरफ से इस सम्बन्धी बाकायदा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। खेल मंत्री ने कहा कि ओलंपिक खेल, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल और चार साल बाद होने वाले विश्व कप (हाकी, एथलैटिक्स, बासकेटबाल और फ़ुटबाल) में पदक जीतने वाले खिलाड़ी पदक जीतने के चार सालों के समय के अंदर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here