सभी देशवासियों को एक सूत्र में पिरोती है भारतीय संस्कृति: डा. रमन घई

ganesh-utsav-2ndday-hoshiarpur-punjab.jpg

Deepak-nayyar-advtहोशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक संस्था नई सोच वैल्फेयर सोसायटी एवं जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव मंडल की तरफ से अश्विनी गैंद की अगुवाई में करवाए जा रहे 9वें गणेशोत्सव के दूसरे दिन भाजपा जिला अध्यक्ष डा. रमन घई, महामंत्री गोपी चंद कपूर एवं बालाजी क्रांति सेना के अध्यक्ष बब्बा हांडा ने नतमस्तक होकर अपनी हाजिरी लगवाई। इस मौके पर गणेश जी की आरती करने उपरांत डा. रमन घई ने सभी को गणेशोत्सव की बधाई दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में उत्सवों को विशेष महत्व है तथा यही हमारी संस्कृति हम सभी को एक सूत्र में पिरोये रखती है। उन्होंने कहा कि भारतीय विश्व के किसी भी कोने में रहे अपनी संस्कृति को नहीं भूलते तथा अपनी परंपराओं का अनुसरन करके सदैव विश्व शांति एवं सौहार्द की कामना करते हैं। डा. घई ने कहा कि होशियारपुर में गणेशोत्सव आयोजित करके आयोजकों ने सराहनीय एवं भाईचारक सांझ का संदेश दिया है। इस दौरान आयोजकों की तरफ से सम्मानित भी किया गया।

ganesh-utsav-2ndday-hoshiarpur-punjab.jpg

इस मौके पर अश्विनी गैंद ने बताया कि 29 व 30 अगस्त को सायं 7 से 9 बजे तक दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की तरफ से प्रवचन एवं संकीर्तन किया जाएगा और दोपहर के समय रोजाना लंगर लगाया जाएगा।

इस मौके पर उद्योगपति विजय अरोड़ा, योगाचार्य सुभाष नैय्यर, महासचिव अशोक कुमार शर्मा, नीरज गैंद, राजेश शर्मा, नरेश वर्मा, तिलक राज, राकेश ठाकुर, मयंक, अंकुश, साम्बा, गणेश, ज्योति, अमोल, रवि, राज कुमार, भीम राव, दत्ता, साम्बा जी यादव, टिंकू आदि मौजूद थे।

nice-computers-hoshiarpur.jpg

brownstone-school-advt

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here