कंस वध और रुकमणी विवाह प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु

nice-computers-hoshiarpur.jpgहोशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गौसेवा समिति एवं स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मंडल की तरफ से श्री गोबिंद गोधाम गौशाला आदमवाल रोड नजदीक कुष्ट आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा एवं राधा अष्टमी महोत्सव के छठे दिन कथा करते हुए छठे दिन कथा करते हुए कथा व्यास स्वामी बुआ दित्ता जी महाराज जम्मू वालों ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को सुनाते हुए कंस वध और रुकमणी विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा है तब-तब भगवान ने अवतार लेकर अपने भक्तों को तारा है।

Advertisements

katha-6thday-gaushala-hoshiarpur (1)

उन्होंने कथा में बताया कि किसी प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों का साथ दिया और धर्म की स्थापना की। उनके द्वारा गाय भजनों पर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए। इस मौके पर प्रधान कुलदीप सैनी, दिलीप बिल्ला, शाम सुन्दर मोदगिल, कृष्ण गोपाल आनंद, मोहन लाल पहलवान, हरीश शर्मा, एडवोकेट राकेश मरवाहा, भूषण शर्मा, प्रवीण मनकोटिया, राकेश मनकोटिया, राजेन्द्र विग, डा. भोल शर्मा, एस.के. अरोड़ा, राम यादव, महिंदरपाल, सोनू कपूर, अरुण वालिया, विनोद धीमान, अशोक सैनी, राहुल शर्मा, प्रिंस कपूर तथा विशाल व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

brownstone-school-advt

Deepak-nayyar-advt

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here