खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अप्रवासी भारतीय आ रहे हैं आगे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अप्रवासी भारतीय लगातार आगे आ रहे हैं । गांव मिर्जापुर के प्रवासी भारतीयों ने गांव के बच्चों को खेलों की बढ़िया सुविधा देने के लिए गांव के हेड मास्टर मनमोहन सिंह मिडिल स्कूल मिर्जापुर में बैडमिंटन कोर्ट बना कर दिया है। जिस पर करीब 80000 की लागत आई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए गांव के आप्रवासी भारतीय सुरेंद्र सिंह के भाई गुरमेल सिंह , अवतार सिंह, प्रदीप सिंह, अमोलक राम सैनी ने बताया कि आज के दौर में बच्चों को खेलों की तरफ लगाना बहुत जरूरी है ताकि वे नशा  से दूर रह कर अपने जीवन को देश की तरक्की में लगाए।उन्होंने कहा कि नशे को समाप्त करने का एकमात्र साधन खेलें ही हैं।जो बच्चा खेल के मैदान से जुड़ जाता है वह फिर नशे की तरफ नहीं आता।उन्होंने कहा कि सभी गांव के और प्रवासी भारतीयों को अपने अपने गांव के स्कूल अथवा किसी सार्वजनिक स्थान पर खेल के मैदान बनाने के लिए आगे आना चाहिए।

Advertisements

मैदान बनाने के अलावा खेलों का सामान भी उपलब्ध करवाया जाना चाहिए ताकि बच्चे पूरी तनदेही  से खेलों में भाग लेकर अपने देश का नाम रोशन कर सकें।उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र से ही खेलों की तरफ लगाना चाहिए ताकि वह अपनी उर्जा को इधर-उधर नष्ट ना करें।उन्होंने कहा कि उन्होंने बैडमिंटन  कोर्ट बनाकर दे दिया है अब स्कूल प्रबंधकों की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को इस खेल की तरफ लगाएं।इस मौके पर गांव वासियों स्कूल स्टाफ एवं स्कूल मैनेजिंग कमिटी द्वारा गुरमेल सिंह अवतार सिंह तथा प्रदीप सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका परमजीत कौर ने इस कार्य के लिए अवतार सिंह के परिवार का आभार प्रकट किया। मंच संचालन रजनीश कुमार गुलियानी ने किया। इस अवसर पर पंजाबी अध्यापक गुरमेल सिंह, दलबीर सिंह, परमजीत कौर, मीना देवी, रजनीश कुमार गुलियानी, अमृतपाल कौर, मोहनलाल, कुलविंदर कौर इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here