रोटरी क्लब होशियारपुर मिडटाऊन ने एक साल में करवाये 171 कोर्निया ट्रांसप्लांट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।  रोटरी क्लब होशियारपुर मिडटाऊन की मासिक बैठक प्रधान प्रवीण पलियाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें उन्होने बताया कि रोटरी क्लब होशियारपुर मिडटाऊन द्वारा अपनाये गए परमांनेंट प्रोजेक्ट ’’गिफ्ट ऑफ साईट’’ के अन्तर्गत सितंबर और अक्तूबर 2021 में 25 अंधेरी जि़ंदगियों को कोर्निया ट्रांसप्लांट करके रौशन किया गया। इनमें से पंजाब से 22, हरियाणा, बिहार एवं मध्य प्रदेश से एक-एक मरीज़ों के ऑपरेशन करवाये गये। यह ऑपरेशन गुरु का लंगर आई अस्पताल, चंडीगढ़ तथा डा. शकीन आई एण्ड डैंटल अस्पताल अमृतसर ने किये। प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन मनोज ओहरी ने बताया कि  अक्तूबर 2020 से अक्तूबर 2021 तक एक साल में 171 कोर्निया ट्रांसप्लांट के आपरेशन किए गए जिसमें पंजाब , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अंधेपन से पीडि़त मरीज़ शामिल हुए। इन सभी आपॅरेशनों का सारा खर्चा रोटरी क्लब होशियारपुर मिडटाऊन व रोटरी क्लब प्लैनो मैट्रो, टैक्सास, अमेरिका ने किया। 

Advertisements

इस अवसर पर रोटेरियन सतीश गुप्ता ने कहा कि किसी की जिंदगी आंखों के बिना अधूरी है और हमारे क्लब की लड़ाई इस अन्धेरे को दूर कर आंखों में रौशनी प्रदान करना है जिससे पीडि़त व्यक्ति खुद अपनी आंखों से इस खूबसूरत संसार को देख सके। यह ऑपरेशन बिना किसी भेदभाव के किए जाते हैं। क्लब की ओर से अपील की जाती है कि अगर आप के आसपास कोई भी व्यक्ति कोर्नियां अन्धेपन से पीडि़त है तो वह निशुल्क ऑपरेशन करवाने हेतु रोटरी क्लब मिड टाऊन से सम्पर्क करे। इस अवसर पर सचिव रोटेरियन वरिन्द्र चोपड़ा, सुरेश अरोड़ा, प्रवीण पब्बी, डी.पी. कथूरीया, अशोक शर्मा, जोगिन्द्र सिंह, रोहित चोपड़ा, राजेश गुप्ता एवं अमरजीत अरनेजा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here