एसडीएम ऑफिस तथा डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में स्पेशल बच्चों ने लगाई दीपक व मोमबत्तीयां की प्रदर्शनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे स्पेशल जरूरतों वाले बच्चों ने इस बार त्योहारों के मौके पर पहल करते हुए अपने हाथों से दीपक व मोमबत्तीयां बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई । यह प्रदर्शनी एसडीएम ऑफिस तथा डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में लगाई गई बच्चों को कच्चे माल का प्रावधान सहारा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों खुशबू दीप सैनी मोक्ष सैनी हैप्पी साहिल मक्कड़ मनमीत कौर दिव्या खुर्मी आदि ने उपलब्ध करवाया । इन प्रदर्शनी से जो भी आय हुई उन्हें इन्हीं बच्चों पर खर्च किया जाएगा यह पहला मौका है कि सरकारी स्कूलों के दिव्यांग बच्चों ने इस प्रकार का कार्य किया है । इससे उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा  वह अपने पैरों पर भी आगे चलकर खड़े होने में सक्षम हो सकते हैं आमतौर पर प्राइवेट संस्थान इस प्रकार के कार्य में आगे रहते हैं ।

Advertisements

सरकारी संस्थाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को समाज की ओर से बहुत ज्यादा सहायता नहीं मिलती तथा नाही उनकी तरफ सामाजिक संगठनों का ध्यान जाता है । जिसके चलते उनकी कला बाहर नहीं आ सकती लेकिन सोशल अवेयरनेस क्लब के इस प्रयास से अब दूसरे वर्गों का ध्यान  इन बच्चों की तरफ जाएगा तथा उन्हें भी जीवन में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे । इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल विधि भल्ला डॉ मोनिका कॉलेज के डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा तथा चंद्र प्रकाश सैनी भी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here