कोविड-19 महामारी के कारण मौत होने पर सरकार की तरफ से मिलेगी 50 हज़ार की एक्स ग्रेशिया सहायता

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। कोविड -19 मौत ऐसरटेनिंग समिति (CDAC) की आज पहली मीटिंग हुई, जिस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) श्री अमरजीत बैंस ने ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन भी परिवारों में कोविड -19 महामारी के कारण किसी परिवारिक मैंबर की मौत हुई है, उनको सरकार की तरफ से 50 हज़ार रुपए की एक्स ग्रेशिया सहायता दी जानी है। उन्होंने कहा कि वैरीफाईड केसों को ज़िला डिज़ास्टर मैनेजमेंट समिति से पास करवाने के उपरांत एक्स ग्रेशिया सहायता राशि दी जायेगी। उन्होंने समिति को निर्देश दिए कि अर्ज़ियाँ का निपटारा सरकार के निर्देशों अनुसार 30 दिनों के अंदर अंदर किया जाये। सिविल सर्जन ने बताया कि ज़िले में कोविड -19 के कारण रिकार्ड मुताबिक लगभग 1495 मौतें हुई हैं और इनकी सूचना सरकार को भेज कर फंडज की माँग कर ली गई है। उन्होने कहा कि अब तक प्राप्त 107 बिने -पत्रों की वैरीफिकेशन की जा रही है, जिनमें से 67 केस वैरीफाई किये जा चुके हैं और बाकी 40 मामलों की वैरीफिकेशन जल्द कर ली जायेगी।

Advertisements

इस अवसर पर समिति की तरफ से निर्देश दिए गए कि इन मौतों से सम्बन्धित मौत सर्टिफिकेट Medical Certificate of Cause of Death (MCCD या 4/4-Aफार्म) पेश किये जाएँ, जिससे इन परिवार को एक्स ग्रेशियां अनुदान दी जा सके। समिति की तरफ से यह भी बताया गया कि जिन मामलों में मौत सर्टिफिकेट (MCCD या 4/4-Aफार्म) जारी नहीं हुआ, वह परिवार सर्टिफिकेट जारी करवाने के लिए कमरा नंबर 106, पहली मंजिल, डी.ए.सी. कंपलैक्स, दफ़्तर डिप्टी कमिश्नर, जालंधर में अपने सम्बन्धित दस्तावेज़ों सहित अर्ज़ी दे सकते हैं।

 इस मीटिंग के दौरान डा. रणजीत सिंह, सिविल सर्जन (मैंबर सचिव), डा. वरिन्दर कौर, सहायक सिविल सर्जन (मैंबर कनवीनर), डा. सुरजीत सिंह, एस.एम.ओ सिविल अस्पताल (मैंबर), डा. कुलबीर शर्मा, एच.ओ.डी -मैडिसन (मैंबर), डा. कमलजीत कौर, इंचार्ज कोविड सेल (मैंबर), डा. भुपिन्दर सिंह मैडीकल स्पेशलिस्ट (मैंबर), डा. रुपिन्दरजीत कौर, डा. अदितयापाल सिंह (मैंबर), डा. कमलजीत कौर (मैंबर), डा. अंकुर सुपरडंट पी.आई.एम.एस (मैंबर), डा. परमवीर (मैंबर), श्रीमती बलबीर कौर सुपरडंट (म), श्रीमती नरिन्दर कौर, विकास सिंह, संजीव चौहान, मनदीप सिंह मनु शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here