जालंधर की टीम ने टांडा को हराकर जीता आल इंडिया मेजर ध्यान चंद मेमोरियल हॉकी टूर्नामैंट

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। हॉकी इंडिया की ओर से आर्मी ग्राउंड टांडा में करवाया गया अंडर-14 आल इंडिया मेजर ध्यान चंद मेमोरियल तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामैंट जालंधर की टीम के नाम रहा। आर्मी ग्राउंड कमेटी, आर्मी स्टेशन उच्ची बस्सी और लोक इंकलाब मंच के सहयोग से बलराम सैनी, तजिंदर सिंह ढिल्लों, बलराज सिंह, प्रीतम सिंह, विकास बहल, जतिंदर संघा, मंजीत सिंह खालसा, शर्त तलवाड़, वरिंद्र पुंज और कोच तरलोक सिंह की देखरेख में करवाए गए इस टूर्नामैंट के फाइनल मैच में जालंधर की टीम ने टांडा को 2-0 से हराया। होशियारपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने किया विजेता टीमों का सम्मान

इस मौके पर मुख्य मेहमान वन, वन्य जीव और श्रम मंत्री संगत सिंह गिलजियां ने कमेटी की ओर से पर्यावरण सुरक्षा ओर खेलों के प्रोत्साहन के लिए चलाए जा रहे मिशन की सराहना की ओर इस मिशन में हमेशा साथ देने का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने पार्क में ओपन जिम ओर लाइटें लगाने का ऐलान किया। इस दौरान विशेष मेहमानों ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी, राजा जसवीर सिंह, मंजीत सिंह दसूहा औऱ नगर कौंसल प्रधान गुरसेवक मार्शल ने भी खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया।

इस मौके कोच पाल सिंह, डा. केवल सिंह काजल, डा. मदन मोहन तलवाड़, अमरजीत सिंह रड़ा, रजिंदर सिंह अमरीका, सुखविंद्रजीत सिंह बीरा,गगन वैद, हरी कृष्ण सैनी, राजेश लाडी, पंकज सचदेवा, किशन बिट्टू, देस राज डोगरा, गुरविंदर सिंह ढिल्लों, गुरमिंदर सिंह, दिलबाग सिंह, सुखविंदर मूनका, कोच कुलवंत सिंह, सुखनिंदर सिंह क्लोटी, डा. जेके नागरथ, प्रदीप विरली, जतिंदर खख, देस राज डोगरा, गुरदीप हैपी, सुरिंदर जाजा, सतनाम सिंह, राजा दयाल, मोहित इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here