फिर खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, प्रधानमंत्री कर सकते हैं घोषणा

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में वर्ष 2022 में चुनाव हैं ऐसे में हर पार्टी जनता को भुनाने में जुटी है। चुनावी माहौल के बीच केंद्र सरकार गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के मद्देनजर आज यानी मंगलवार को करतारपुर कॉरिडोर खोलने की घोषणा कर सकती है। प्रधानमंत्री ऑफिस ने विदेश मंत्रालय को इस मामले से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज पूरे करने के लिए कह दिया है। 18 नवंबर को 250 श्रद्धालुओं का जत्था जा सकता है। भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने भी इस दावे की पुष्टि की है।

Advertisements

बता दें कि पिछले तीन दिन से भाजपा की पंजाब इकाई का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मामले संबंधी मिल चुके हैं। कॉरिडोर गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व से एक दिन पहले खोलने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं। करतारपुर साहिब सिखों का पवित्र तीर्थ स्थान है। सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव का यह निवास स्थान है और यहीं पर वह ज्योति जोत समाए थे। उन्होंने अपनी जि़ंदगी के तकरीबन 17-18 साल यहीं गुज़ारे थे। करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में स्थित है और भारतीय सीमा से 3-4 किमी की दूरी पर है। बंटवारे के समय यह स्थान पाकिस्तान में चला गया। तब से लोग डेरा बाबा नानक में लगी दूरबीन से इस पावन स्थल के दर्शन करते थे। करतारपुर कॉरिडोर के बनने से तीर्थयात्री बिना वीजा गुरुद्वारे के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here