बच्चों के अश्लील वीडियो बनाकर शेयर करने के मामले देश में 400 प्रतिशत बढ़े, सीबीआई ने 76 स्थानों पर रेड की

ई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। बच्चों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें शेयर करने के मामले में सीबीआई ने मंगलवार सुबह से देश के 76 स्थानों पर छापामारी कर रही है। सीबीआई अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार, 14 नवंबर को इस मामले में 83 आरोपियों के खिलाफ 23 नामजद एफआईआर रजिस्टर किए गए थे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर लोगों के घरो में छापा मारा गया है।

Advertisements

14 राज्यों और केंद्रशाशित प्रदेशों के अलग-अलग शहरों में यह कार्रवाई की जा रही है। नेशनल क्राइम रिकॉड्र्स ब्यूरो ने पिछले दिनों जारी आंकड़ों जारी किए थे, जिसके मुताबिक देशभर में बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम 2019 की तुलना में 2020 में 400 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here