मैं मात्र सिद्धू की वजह से पटियाला नहीं छोडऩे वाला: कैप्टन अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। ज्यों-ज्यों पंजाब के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है त्यों-त्यों राजनीतिक गलियारों से तल्खी के ब्यान आने अपनी रफ़्तार पकडऩे लग चुके हैं। आज पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने गढ़ पटियाला से ही विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी कैप्टन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी दी है। कैप्टन ने पोस्ट किया कि ‘मैं पटियाला से ही चुनाव लड़ूंगा। क्यूँकि पिछले 400 सालों से पटियाला हमारे साथ रहा है और मैं इसे मात्र सिद्धू की वजह से छोडऩे वाला नहीं हूं।’ बता दें कि पटियाला हमेशा से ही कैप्टन फैमिली का गढ़ रहा है। कैप्टन इस सीट से 4 बार चुनाव जीत चुके हैं और उनकी पत्नी परनीत कौर भी यहीं से 2017 का चुनाव जीती थीं।
गौरतलब है कि अप्रैल मास में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला से चुनाव में उतरने की चुनौती दी थी। उसके बाद से ही दोनों नेताओं के बीच तनाव बढ़ता गया और कैप्टन को सीएम पद से ही इस्तीफा देना पड़ा। पद से इस्तीफे के बाद कैप्टन ने कई बार नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा। माना जा रहा है कि एक बार फिर से उन्होंने पटियाला से चुनाव लडऩे का ऐलान करते हुए सिद्धू पर हमला बोला है। अब देखना होगा की सिद्धू का कैप्टन के इस बयान पर उनका क्या प्रतिक्रम होगा! सिद्धू पर कैप्टन का दिया ये बयान आने वाले समय में कैप्टन के पूरी फॉर्म में आने के संकेत है क्यूंकि बीजेपी ने किसानो के धरने के मुद्दे का हल निकालकर पंजाब में अपना चुनाव लडऩे का रस्ता साफ कर लिया है और कैप्टन अपनी पार्टी द्वारा पंजाब में बीजेपी के साथी बनके अपना व बीजेपी का बेड़ा पार लगाने की जी जान से कोशिश करेंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here