स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देना हर नागरिक का कर्तव्य: वालिया

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। फिट इंडिया कैंपेन के तहत हेरीटेज सिटी में अगले महीने खास फिटनैस एंड स्पोर्ट्स इवेंट कराने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार खेलो इंडिया की तर्ज पर लोगों के बीच फिटनेस की अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत हेरीटेज सिटी में फिटनैस एंड स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित होगा। इस खास कार्यक्रम की तैयारियां आजकल कपूरथला में जोरों पर हैं। शहर निवासियों और युवा खेल भलाई बोर्ड के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि इसमें कई जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश प्रधान राजीव वालिया ने बताया युवाओ को खेले के साथ जोडऩे के लिए अगले महीने एक फिटनैस एंड स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन कपूरथला में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस इवेंट में ‘द ग्रेट खली विशेष तौर पर शामिल होकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि इस इवेंट का फोकस युवाओं के अलावा ऐसे लोगों को जोडऩा है जो कामकाजी व्यस्तता के कारण फिटनेस को नजरअंदाज कर देते हैं। घरों में काम करने वाली महिलाओं से लेकर, नौकरीपेशा, स्कूल,कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स शामिल हैं।

Advertisements

हेरीटेज सिटी में अगले महीने खास फिटनैस एंड स्पोट्र्स इवेंट का होगा आयोजन, द ग्रेट खली होंगे विशेष तौर पर शामिल

खेल महोत्सव में पुराने पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाएगा। लोगों की फिटनेस के लिए खास योगा सेशन भी रखा गया है। राजीव वालिया ने कहा कि कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए फिटनैस एंड स्पोट्र्स इवेंट की शुरुआत की जा रही है। बदलते लाइफस्टाइल के कारण 70 फीसद लोग फिटनेस को लेकर गंभीर नहीं हैं। सभी इस इवेंट का हिस्सा बनें और स्वस्थ समाज में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा जैसी सामाजिक बुराई के प्रति एकजुट होकर अभियान चलाना चाहिए। नशा एक ऐसी बीमारी है जो न केवल शरीर का नशा कर देती है बल्कि परिवार का भी नाश करती है।इसलिए युवाओं को एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब हम सफल होते हैं,तो यह व्यक्तिगत ही नहीं समाज और राष्ट्र की भी उपलब्धि होती है। फर्ज करिये कि देश के किसी खिलाड़ी ने ओलंपिक में सोना या चांदी जीत लिया तो यह केवल उस खिलाड़ी की उपलब्धि नहीं होती, पूरा समाज और देश उस पर गर्व करता है। गौरवान्वित होता है। हमारा फर्ज है कि कुछ ऐसा करें जिससे,समाज और देश दोनों गर्व करे। इस अवसर पर जसपाल सिंह पनेसर, गुरचरण सिंह, गगन डीप कौर, रोहित, हरदीप सिंह, रुपिंदर सिंह, संजीव वालिया, पांडव राय, अवनीत कौर धालीवाल, गुरप्रीत सिंह, शतीश कुमार, परयांशू सचदेवा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here