ऑपरेशन सद्भावना के तहत सेना ने पशु चिकित्सा शिविर लगाया, 650 पशुओं की जांच की

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। सेना की ऐस ऑफ स्पेड्स के तत्वावधान सेना पशु चिकित्सा अस्पताल (वन एडवांस फील्ड हॉस्पिटल) राजौरी द्वारा ऑपरेशन सद्भावना के तहत पशु पालकों की समस्या को देखते हुए गांव दसल जट्टा में मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के किसानों व गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के लोगों ने शिविर में पहुंच पशुओं की जांच करवाई। सेना डॉक्टरों ने पालतू मवेशियों की रेख-देख कैसे करें, पशुओं में लगने बाली बीमारियों का बचाव व शिविर में लाए गए बीमार गाय, भैंस, घोड़ा, खच्चर, भेड़ बकरियों आदि पालतू मवेशियों का उपचार कर दवाई दी गई। सेना अधिकारी ने शिविर में कहा कि पशु पालकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन रखा गया, जिमसें क्षेत्र के लोग व खाना बदोश समुदाय के लोग मवेशी को लेकर शिविर में पहुंचे और मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाई दी गई। जहां तक कि जहां तक इंतजार और दुधारू पशुओं के लिए खुराक दी गई। पशुओं के रखरखाव के बारे में भी मवेशी पालकों को जागरूक किया गया। इसके उपरांत रामपुर राजौरी में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में करीब 650 मवेशियों की जांच की गई।
सेना के कार्य की मवेशी पालकों ने सराहना की। ऐसे पशु चिकित्सक शिविरों के आयोजन की दिशा में सेना के निरंतर और अथक प्रयासों से सेना और जनता के बीच एक अच्छा तालमेल स्थापित करने में मदद मिली है। लोगों ने कहा सेना जहां सीमाओं की सुरक्षा में दिन रात डटी रहती है वहीं नगर गांवों के लोगों की समस्या का निपटारा करने की सोच भी रखती है। इस मौके पर सेना अधिकारी, जवान व क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here