शिक्षा में अहम योगदान डालने वाले स्कूलों को सरकार आने पर किया जाएगा प्रोत्साहित: सिसोदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने होशियारपुर दौरे दौरान मानवता मंदिर पहुंचकर माथा टेका और मंदिर प्रबंधकों की तरफ से किए जा रहे मानव सेवी कार्यों की जानकारी हासिल की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा ने उनका मंदिर पहुंचने पर स्वागत किया और उन्हें मंदिर के इतिहास एवं मानव सेवी कार्यों की जानकारी दी। श्री जिम्पा ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की तरफ से संचालित शिवनाम देव स्कूल संबंधी बताया।

Advertisements

इस पर सिसोदिया ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आज जहां शिक्षा व्यापार बन चुका है तो ऐसे माहौल में ऐसी संस्थाएं भी हैं जो इतनी कम फीस तथा बच्चों को वर्दी, किताबें व स्टेशनरी आदि के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों को छात्रावृत्ति देकर शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में सराहनीय योगदान डाल रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की सरकार आने पर ऐसी संस्थाओं एवं स्कूलों को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करके भविष्य संवार सकें। क्योंकि, शिक्षा की नींव मजबूत होगी तो ही बच्चा रोजगार प्राप्त करने और स्वैरोजगार चलाने के काबिल बन सकता है। उन्होंने ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं श्री जिम्पा के प्रयासों की सराहना की और इस नेक कार्य को इसी प्रकार जारी रखने का आह्वान किया। इस मौके पर सचिव रणा रणवीर सिंह, प्रिंसिपल टीसी शर्मा, स्कूल स्टाफ सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here