चन्नी के झूठे वादे न तो रेत सस्ती हुई और न ही किसी माफिया को पकड़ा: गुरपाल इंडियन

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। आम आदमी पार्टी (आप) के जि़ला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि पंजाब सरकार ने हमेशा लोगों को लूटा और पीटा है। इस नब्ज की दवा अब मिल चुकी है और वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव में इस सरकार का हल भी लोग कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों, गदरी बाबों ने देश को आजाद करवाया था, लेकिन हम अभी भी गुलाम हैं। सभी रिवायती पार्टियों ने देश को लूटा है। इसी कारण लोग अपने बच्चों को 25-25 लाख रुपए खर्च करके विदेश में भेज रहे हैं। इसका कारण यही है कि सरकारों की नीतियां गलत हैं। वह शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा भी किया है या नहीं? उन्होंने कहा कि न तो रेत सस्ती हुई और न ही किसी माफिया को पकड़ा गया है। सिर्फ झूठे वायदे ही लोगों के साथ किए जा रहे है, इनमें जमीनी हकीकत कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि चन्नी हर बात का ऐलान तो कर देते हैं लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और नजर आती है। उनके मुताबिक अब तक चन्नी ने जितने भी ऐलान किए हैं, अभी तक उनको लागू तक नहीं कर पाए। ऐसे में वो सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने का यत्न कर रहे हैं, जिसकी पुष्टि पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने ने खुद कर दी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अगर आप की सरकार बनती है तो वह मजबूती से पंजाब के अधिकारों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा आप चाहती है कि बादल परिवार चुनाव में मुंह की खाएं ताकि विपक्षी दल के विधायक के तौर पर भी वे विधानसभा में प्रवेश नहीं कर पाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब में दिल्ली जैसा शासन बनाकर पंजाब को कर्जमुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब का किसान,दुकानदार व व्यापारी मेहनत करते हैं, मगर उनको उनकी मेहनत का फल पूरा नहीं मिल रहा तथा पंजाब कर्ज की ओर बढ़ता जा रहा है। इस कर्ज के बढऩे के पीछे नेताओं की ईमानदारी नहीं है। अब आगामी विधानसभा चुनाव में लोग ईमानदारी से काम न करने वाले नेताओं को पीछे धकेल देंगे। पंजाब को दिल्ली के पैटर्न पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से जो वादे किए हैं, उन्हें सरकार बनने पर हर हाल में पूरा किया जाएगा। पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए, चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पद के चेहरे को जनता के सामने ला देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here