पंजाब पुलिस की भर्ती में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच होनी अनिवार्य: जसपाल चेची

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब पुलिस की भर्ती में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए, क्योंकि जो बातें सामने आ रही हैं उससे जाहिर हो रहा है कि भर्ती में कहीं न कहीं गढ़बढ़ जरुर हुई है। यह मांग आम आदमी पार्टी के जिला ट्रेड विंग के प्रधान व पार्षद जसपाल चेची ने प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों का साथ देते हुए कही।

Advertisements

पार्षद चेची ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में हुई धंधलियों के कारण कई योग्य उम्मीदवार नौकरी पाने से वंचित रह गए हैं तथा यह उनके साथ अन्याय है। इसलिए ऐसा भविष्य में न हो और जिन युवाओं के साथ अन्याय हुआ है उसकी जांच करवाकर उन्हें इंसाफ दिया जाना चाहिए। पार्षद चेची ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने झूठ का पुलिंदा सरकार है। क्योंकि जिस सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री अपनी कही बातों पर ही खरे नहीं उतर रहे वहां का सिस्टम तो ऐसा ही होगा। जहां, नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों के साथ धोखा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए जरुरी है कि इसकी निष्पक्ष जांच हो। लेकिन चन्नी सरकार से यह उम्मीद करना बेमायने होगी। क्योंकि युवाओं द्वारा इतना शोर मचाने व प्रदर्शन करने के बाद भी जिस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने पंजाब के राज्यपाल से अपील की कि वह इस प्रकरण की जांच करवाकर युवाओं को इंसाफ दिलाएं और भर्ती प्रक्रिया पुन: करवाई जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here