पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के विरोध के बाद चीनी बीयर और वाइन फैक्ट्रीज पर बैन

लाहौर (द स्टैलर न्यूज़)। पाकिस्तान में अब चीनियों को खुलेआम शराब नहीं मिल पाएगी। अब बलूचिस्तान में कट्टरपंथियों के विरोध के चलते चीन की बीयर और वाइन फैक्ट्रीज को इमरान सरकार ने बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं इनकी तमाम वाइन शॉप्स, यानी शराब की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं। इससे चीन का नाराज होना तय है।

Advertisements

बतां दें के चीन के सीपीईसी प्रोजैक्ट के खिलाफ बलूचिस्तान में काफी विरोध है। इसका इंटरनैश्नल स्तर पर भी यूरोप और अमरीका विरोध कर रहा है। अब अगले साल चुनाव होने हैं और इमरान सरकार कट्टरपंथियों को नाराज करने का रिस्क नहीं उठा सकती। इसलिए इमरान सरकार ने चीनी बीयर और वाइन फैक्ट्रीज पर प्रतिबंध लगा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here