मौत का ट्रैक: बेटे के सुसाइड के बाद बेहाल पिता गोद में लेकर बैठा था शव, दूसरी ट्रेन की चपेट में आया

होशंगाबाद (द स्टैलर न्यूज़)। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ। पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पिता भी वहां पहुंचे। शव को गोद में लेकर विलाप कर रहे थे। तभी ट्रैक पर दूसरी ट्रेन आ गई और उसकी टक्कर से पिता घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
घटना गुरुवार-शुक्रवार मध्यरात्रि की है। छोटेलाल पिता मोहनलाल विश्वकर्मा, उम्र-36 वर्ष और उनके पिता मोहनलाल पिता सीताराम विश्वकर्मा, उम्र-60 वर्ष, दोनों की मौत हो गई। जीआरपी में एसआई एसएस शुक्ला ने बताया कि छोटेलाल की पत्नी प्रीति ससुराल से दूर खेरुआ में रहती है। पति-पत्नी का आपस में विवाद है। इसी वजह से दोनों अलग रहते हैं। इस वजह से वह तनाव में रहता था। गुरुवार रात को भी परिवार में विवाद हुआ। तब छोटेलाल घर से थोड़ी दूर जाकर रेलवे ट्रैक पर लेट गया। ट्रेन से कटकर उसने अपनी जान दे दी। घरवालों को पता चला तो वे भी रेलवे ट्रैक की ओर दौड़े। पिता मोहनलाल अपने बेटे का शव गोद में रखकर विलाप करने लगा। इसी दौरान अगली ट्रेन आ गई। इंजन से टकराकर मोहनलाल दूर जा गिरे। सिर में चोट लगी है। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। सोहागपुर की पूरी बस्ती ही इस घटना से गमगीन हो गई।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here