युवाओं को बुराईयों से बचाने के लिए उन्हें धार्मिक कार्यक्रमों से जोडऩा जरुरी: अश्विनी गैंद

ganesh-utsav-hoshiarpur-succesfully-end-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक संस्था नई सोच वैल्फेयर सोसायटी एवं जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव मंडल की तरफ से अश्विनी गैंद की अगुवाई में करवाए जा रहे 9वें गणेशोत्सव के अंतिम दिन गणेश वंदना एवं शोभायात्रा उपरांत गणेश विसर्जन किया गया। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान जतिंदर सिंह लाली बाजवा, बी.सी. विंग के अध्यक्ष हरजीत सिंह मठारु, भाजपा नेता डा. इंद्रजीत शर्मा, कृष्ण अरोड़ा एवं यशपाल शर्मा ने विशेष तौर से पहुंचकर हाजिरी लगवाई।

Advertisements

-अकाली नेता जतिंदर सिंह लाली बाजवा और भाजपा नेताओं ने लगवाई हाजिरी, दी समस्त शहर निवासियों को गणेशोत्सव की बधाई-

इस मौके पर जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने होशियारपुर में गणेश उत्सव आयोजित करके होशियारपुर निवासियों को महाराष्ट्र के महान पर्व की झांकी दिखाकर सराहनीय कदम उठाया है तथा इसका सभी शहर निवासी स्वागत करते हैं। उन्होंने नई सोच अध्यक्ष एवं जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव कमेटी को भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शहर निवासियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए अश्विनी गैंद ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से आपसी एकता एवं समाजिक सौहार्द बढ़ती है। उन्होंने कहा कि आज हमारे युवा धार्मिक कार्यक्रमों की बजाए सामाजिक बुराईयों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं तथा ऐसे में भारतीय संस्कृति और धर्म को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों से युवाओं में धार्मिक प्रवृति का संचार होता है तथा वे देश व धर्म के लिए अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं।

ganesh-utsav-hoshiarpur-succesfully-end-punjab.jpg

इस मौके पर उद्योगपति विजय अरोड़ा, योगाचार्य सुभाष नैय्यर, महासचिव अशोक कुमार शर्मा, नीरज गैंद, इंजी. जतिंदर कुमार, अरविंद शर्मा, जपिंदर सिंह, संदीप शर्मा, लव आदिया, रिशू आदिया, साहिल, इशु कुमार, रोहित, अंकित पंडित, विजय राणा, आशुतोष ठाकुर, राजेश शर्मा, नरेश वर्मा, तिलक राज, राकेश ठाकुर, मयंक, अंकुश, साम्बा, गणेश, ज्योति, अमोल, रवि, राज कुमार, भीम राव, दत्ता, साम्बा जी यादव, टिंकू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here