राजकीय कालेज टांडा में 45 लाख की लागत से बनने वाले पर्यावरण पार्क का निर्माण कार्य हुआ शुरू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। वन, वन जीव सरक्षा विभाग की औऱ से वन मंत्री पंजाब संगत सिंह गिलजियां के दिशा निर्देशों अधीन  राजकीय कालेज में पर्यावरण पार्क के निर्माण का कार्य आज शुरू हुआ | वार्ड कौंसलर सुरिंदर जीत सिंह बिल्लू की देखरेख में लगभग 2 एकड़ जमीन में 45 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क के निर्माण का कार्य मुख्या मेहमान पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता एडवोकेट दलजीत सिंह गिलजियां, वन मंडल अफसर अटल कुमार महाजन, प्रधान नगर कौंसिल गुरसेवक मार्शल औऱ पूर्व प्रधान हरी कृष्ण सैनी ने शुरू करवाया |

Advertisements

इस मौके गिलजियां ने बताया  कि इस पार्क के बनने से वार्ड 4 के लोगो औऱ कालेज के स्टूडेंट्स को बड़ी सहूलत मिलेगी | उन्होंने कहा  कि वन मंत्री गिलजियां के दिशा निर्देशों अधीन वन विभाग और नगर कौंसिल का नगर के हरेक हिस्से में पार्क बनाने का मिशन है | जिसके तहत कुछ पार्क बन चुके औऱ कुछ बनाए जा रहे है | इस मौके राजेश लाडी, पंकज सचदेवा, किशन बिट्टू, डा.बलदेव राज, जसविंदर काका, आशु वैद, रेंज अफसर कपिल कुमार,विनोद खोसला, राकेश बिट्टू, दविंदर बिल्लू इत्यादि मौजूद थे | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here