रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन ने बांटे बूट, जुराबें व फल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन ने क्लब प्रधान रोटेरियन प्रवीण पलियाल की अध्यक्षता में गर्वमैंट ऐलीमैंटरी स्कूल, रविदास नगर, होशियारपुर के 70 ज़रूरतमन्द बच्चों को बूट, जुराबें दीं और सभी बच्चों को फल वितरित किये और उन्होंने कहा कि जल्द ही इन बच्चों को गर्म स्वैटर भी दिये जायेंगे। नये बूट, जुराबें मिलने पर बच्चों के चेहरों पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली जिसको देखते व महसूस करते उपस्थित क्लब सदस्य और भी सेवा कार्यों के लिए प्रोत्साहित हुये।  

Advertisements

इस प्रोजैक्ट के चेयरमैन मनोज ओहरी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के आने वाले भविष्य के निर्माता है और हमें बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने व उनकी हर ज़रूरत को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। स्कूल इंचार्ज कान्ता रानी ने स्कूल की अन्य ज़रूरतों के बारे में क्लब को अवगत् करवाया तथा क्लब की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव रोटेरियन वरिन्द्र चोपड़ा, डी.पी.कथूरिया, सतीष गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रवीण पब्बी, राकेश कपूर, अशोक शर्मा, जतिन्द्र कुमार, रोहित चोपड़ा, जोगिन्द्र सिंह, जगमीत सेठी व संजीव शर्मा का अहम योगदान रहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here