विद्यार्थियों ने लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढक़र मतदान करने के लिए किया प्रेरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल के विद्यार्थियों ने आज मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढक़र मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के स्वीप नोडल अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि पिछले चुनाव में यहां पर स्थित मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत दूसरे केंद्रों के मुकाबले कम रहा था। इसलिए यहां के लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए तथा उन्हें वोट का महत्व बताने के लिए आज बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढक़र मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने मानव श्रृंखला के दौरान हाथों में पोस्टर पकड़े हुए थे। जिस पर लिखा था कि होशियारपुर की शान हर मतदाता करें मतदान।

Advertisements

इसके अलावा मेरा वोट मेरा अधिकार आदि के बैनर भी उन्होंने उठाए हुए थे। सडक़ के दोनों तरफ बच्चों ने लंबी मानव श्रृंखला बनाई तो आने जाने वालों ने भी उनके संदेश को गंभीरता से देखा तथा सुना। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह अपने परिवारिक सदस्यों को भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लेक्चरर बलविंदर कौर, लेक्चरर लवजिंदर सिंह, अंकुर शर्मा, राजीव भारद्वाज तथा रजत शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here