सावधान! चौपाटी में हुड़दंग मचाया या गलत पार्किंग की तो खैर नहीं, पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर निवासियों की सहूलत और लोगों को स्वैरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शहर में पुरानी कचहरी के समीप चौपाटी बनाई गई है ताकि शाम के समय लोग वहां सैर कर सकें व मन चाही खाद्य वस्तु का सेवन कर सकें। लेकिन अवारागर्द व पहुंच की धौंस दिखाने वालों के कारण चौपाटी पर परिवार के साथ जाना किसी जोखिम से कम नहीं है। जिसके कारण कई लोग वहां जाने से परहेज करने लगे हैं। लेकिन पुलिस द्वारा एेसी तत्वों से निपटने के लिए पूरी चौकसी बरती जा रही है तथा गश्त करके मनचलों एवं गलत पार्किंग करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आज रविवार को भी पुलिस की सख्ती उस समय देखने को मिली, जब गलत ढंग से सड़क पर कार रोक कर खड़े एक युवक को पुलिस ने समझाकर गाड़ी साइड पर कने को कहा तो वह पुलिस के साथ अकड़ने लगा, इस पर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर उसे पुलिस भिजवा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौपाटी पर किसी को भी घूमने की छूट है, लेकिन गलत पार्किंग, हूटिंग व अवारागर्दी की इजाजत किसी को नहीं दी सकती, तथा पुलिस द्वारा गश्त करके एेसे लोगों से सख्ती से निपटा जाता है ताकि चौपाटी का माहौल पारिवारिक बना रहे एवं शांत रहे।

Advertisements

अगर आप भी चौपाटी जा रहे हैं या आपके बच्चे जा रहे हैं तो उन्हें इस बात से जरुर वाकिफ करवाएं कि वह वहां जाकर कोई भी एेसी हरकत न करें, जिससे वहां का माहौल खरा3ब हो और पुलिस को कानूनी कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ै, एेसा करके आप खुद व अपनों को कानूनी दांव पेंच से बचा सकेंगे और चौपाटी का माहौल भी परिवार के साथ जाने के अनुकूल बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here