पूर्व विधायक गोल्डी ने सीएचसी बीनेवाल को विभिन्न योजनाओं के लिए एक करोड़ 97 लाख का चैक सौंपा

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। गढ़शंकर के बीत ईलाके की जनसभा सीएचसी बीनेवाल के परिसर में आयोजित की गई, जिसमें करीब पांच सौ से अधिक पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच व नंबरदार व बीत के लोग शामिल हुए। जनसभा दौरान काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने सीएचसी बीनेवाल के लिए एंबूलैंस, सैल काऊंटर, लैब टैस्ट एनालाइजर एसएमएमओ डा. रघुवीर सिंह व डा. परमवीर सिंह के सर्पुद किया।

Advertisements

इसके ईलावा बीत ईलाके के लिए सेखोवाल की बड़ी पेयजल योजना की तर्ज पर एक और नई पेयजल योजना लगाने के लिए एक करोड़ 97 लाख का चैक वाटर सप्लाई, तीस लाख पच्चीस हजार से पाईप लाइन डालने के लिए, 20 लाख अचलपुर पेयजल योजनाओं की अपग्रेडेशन के लिए 20 लाख, मलकोवाल पेयजल योजना के लिए 18 लाख का चैक विभाग के अधिकारियों को सौंपा। इसके ईलावा मलकोवाल, अचलपुर, मेहिंदवानी, बीनेवाल व सेखोवाल पेयजल योजनाओं के लिए एक-एक मोटर विभाग के अधिकारियों के सर्पुद की। इस दौरान पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि बीत ईलाके के 37 गांवों के विकास के लिए 10 करोड़ की अधिक की ग्रांट दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अकाली सरकार दौरान बीत ईलाके में एक भी सडक़ नहीं बनाई और दस वर्ष में बनने वाली या रिपेयर करने वाली सडक़ें अब रिपेयर की जा रही है। इसके ईलावा बीनेवाल में नई वाटर सप्लाई लगाई गई। इसके ईलावा पीने के पानी की पाइप लाइन अचलपुर, भवानीपुर में डलवाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बीत ईलाके के हर गांव में पचास-पचास से अधिक व्यक्तियों का कर्ज माफ कर दिया गया। किसानों को सब्सिडी जारी कर दी गई। दो करोड़ की मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी व वित मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से मांग की गई है और जल्दी मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीत ईलाके सहित गढ़शंकर में 67 सिंचाई ट्युबवैल के लिए ग्रांट जारी कर दी गई है, जिसमें अकेले बीत में ही 20 ट्युबवैल लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने बिजली के दाम प्रति युनिट तीन रुपए कम किए तो डीजल व पैट्रोल के दाम कम कर, लाल लकीर के अंदर लोगों को उनके घरों का मालिकाना अधिकार देकर साबित कर दिया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार आम लोगों की सरकार है। इस मौके पर पूर्व सरपंच सर्वण किसाना, ओबीसी सैल के पंजाब के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार, सरपंच कैप्टन राम प्रकाश, मार्कीट कमेटी के चैयरमेन मोहन सिंह थियाड़ा, पवन भम्मियां, सरपंच विनोद सोनी, सरपंच जरनैल सिंह, सरपंच चूहड़ सिंह, सरपंच हरजिंदर सिंह, सरपंच सुरिंद्र कुमार, सरपंच परवेश, सरपंच चिरंजी लाल, सरपंच जसविंदर सिंह, सरपंच दिलबाग सिंह नंबरदार, सरपंच भवीशन सिंह, सरपंच रिक्की,सरपंच संजीव राणा, सरपंच अश्वनी कुमार, सरपंच मदन लाल, सरपंच अमरीक सिंह सरपंच यशपाल, सरपंच गुरमेल चंद, राजन शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here