कोविड-19 का स्थायी हल निकलने तक बच्चों की परीक्षाएं स्थगित करे सरकार: अमन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बाबा साहिब टाईगर फोर्स के चेयरमैन सिंह अमन ने एक ब्यान जारी करते हुए मुख्यमन्त्री तथा पंजाब की युनिवर्सिटीज़ को आग्रह किया कि कालेजों को दोबारा खोलने के लिए तथा परीक्षाओं को आयोजित करने के फैसले पर पुन: विचार किया जाए। क्योंकि, पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में परीक्षा के सिद्धान्त के साथ-साथ आने जाने के लिए उचित वातावरण नहीं है। इस अवसर पर सिंह अमन ने बताया कि इस समय परीक्षाएं लेने के लिए उचित वातारवरण न होने के कारण बच्चे भी मानसिक रूप से तैयार नही हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बच्चों में तनाव का माहौल होने के चलते पढ़ाई की तरफ अधिकतर ध्यान केन्द्रित नहीं कर पा रहे। इसके साथ ही आने-जाने के लिए परिवहन साधन भी पूरी तरह बहाल नहीं है, जिसके चलते गांवों से आने जाने के लिए विद्यार्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोरोना महामारी के कारण बच्चों की परीक्षाओं को लेकर उनके अभिभावक भी चिंतिंत है। उन्होंने सरकार से मांग की कि बच्चों तथा अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए परिवहन के सभी साधन उपलब्ध करवाए जाएं तथा जब तक कोविड-19 के हल के लिए परिणाम नहीं निकल जाता तब तक के लिए परीक्षाएं स्थिगित की जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here