मतदान जागरुकता का संदेश देने के लिए जागरुकता वैन रवाना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी संदीप सिंह ने आगामी विधान सभा चुनाव में निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स से एल.ई.डी. आधारित जागरुकता वैन रवाना की। उन्होंने इस मौकेे पर बताया कि यह जागरुकता वैन जिले में आरंभ स्वीप गतिविधियों का हिस्सा है जो कि हर विधान सभा क्षेत्र में 10 दिन चलेगी। उन्होंने कहा कि इस जागरुकता वैन के माध्यम से नैतिक मतदान, सी-विजिल एप, वोटर हैल्प लाइन-1950 आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Advertisements

संदीप सिंह ने बताया कि इस जागरुकता वैन का उद्देश्य वोटरों खासकर नौजवान वर्ग को चुनाव अमल के प्रति जागरुक कर मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि पिछली बार पंजाब की औसत मतदान प्रतिशतता 77 प्रतिशत रही थी, जिसको इस बार मुख्य चुनाव अधिकारी के  आदेशों के मुताबिक बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले के उन कुछ चुनाव बूथों जहां पिछली बार मतदान प्रतिशतता राज्य की औसत से  कम रही थी, की ओर से भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव हरमिंदर सिंह, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here