होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिंडलर प्राईवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक रामचन्द्रन ने अपनी टीम के साथ जे.एस.एस. आशा किरन स्कूल का दौरा किया। परमजीत सिंह सचदेवा ने स्कूल में स्पैशल बच्चों के लिए लिफ्ट लगवाई थी। अशोक रामचन्द्रन ने इस लिफ्ट की मुरम्त में अपना योगदान देते हुए स्पेयर पाट्र्स उचित मुल्य पर उपलब्ध करवाए।
आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान तरनजीत सिंह सी.ए., सचिव हरबंस सिंह और उनकी टीम ने शिंडलर प्राईवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक रामचन्द्रन और उनकी टीम का धन्यवाद किया।