सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने प्रशासनिक व बैंक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधी किया जागरुक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से 12 मार्च 2022 को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सुचारु रुप से लगाने के लिए बैंक मैनेजर व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेटिव केस व जो केस कोर्ट में पैडिंग चल रहे हैं, उन केसों को भी लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में घरेलू झगड़े, जमीन -जायदाद के झगड़े, सिविल केस, इंजक्शन मैटर, लैंड एकोजेशन केस, ट्रैफिक चालान, चैक बाउंस केस व फौजदारी कंपोंडेबल केस लगाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए क्योंकि लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है, इस फैसले की कोई अपील नहीं होती। इस लिए अधिक से अधिक लोग इस लोक अदालत में केस लगाकर इसका लाभ प्राप्त करें।

Advertisements

बैठक में एस.बी.आई के आर.बी.ओ. जसवीर सिंह, मंजीत सिंह सहायक मैनेजर एस.बी.आई. बैंक, मोहित मेहता केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक के सीनियर मैनेजर कन्हैया याह, राहुल कुमार, सहकारी बैंक के मैनेजर संजीव कुमार, यूको बैंक के सहायक मैनेजर राकेश ठाकुर, यूनाइटेड इंश्योरेंस के ए.ओ. जसविंदर सिंह, पी.एस.पी.सी.एल. के ए.ई नरिंदर सिंह, द न्यू इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के ए.एम. अमिता चंद व एस.आई. संदीप सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here