पंजाब सरकार ने किया प्रदेश के हर वर्ग का समान विकास: सुंदर शाम अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि दुनिया के कोने-कोने में भगवान वाल्मीकि जी की बहुमूल्य देन का प्रसार करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से जो प्रयास किया गया है, शायद ऐसा किसी सरकार ने नहंीं किया है। वे जालंधर रोड स्थित सब्जी मंडी के पास 25.18 लाख रुपए की लागत से भगवान वाल्मीकि चौक व घंटा घर के नजदीक भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर बने गेट के नवीनीकरण के कार्य की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बहुत ही आस्था के साथ इन दोनों कार्यों के नवीनीकरण की शुरुआत करवाई गई है, जो कि उनकी प्राथमिकता थी। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे।

Advertisements

विधायक ने कहा कि करुणा सागर भगवान वाल्मीकि जी संस्कृत भाषा के पितामह थे, जिन्होंने अपनी अमर रचना रामायण के द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस महान महाकाव्य ने लोगों को सदियों तक जीवन का मार्ग सिखाया है। उन्होंने लोगों को भगवान वाल्मीकि जी द्वारा दिखाए गए उच्च आदर्शों पर चलने के लिए कहा ताकि समाज में शांति, सद्भावना और भाईचारे की भावना को मजबूत बनाया जा सके। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर लोक हितैषी पहलकदमियों को लागू करते हुए 2 किलोवाट तक के बिजली बिल के बकाए सभी वर्गों के लिए माफ किए जा चुके है। इसके अलावा सभी ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए मुफ़्त बिजली के फैसले को मंज़ूरी दे कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का पानी का बिल 166 रुपए प्रति माह से कम कर सिर्फ 50 रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों में 125 वर्ग गज से अधिक प्लॉटों वाले समूह वर्गों के घरेलू कनेक्शनों के लिए पानी के इस्तेमाल की दर घटाकर 50 रुपए प्रति माह कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य सभी वर्गों का समान विकास करना है।

इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डाबर, फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर बिंदी, पार्षद  मुकेश मल सागर, बलविंदर कौर, मंजीत सिंह बिल्लू, प्रधान तरसेम लाल आदिया, लाल चंद भट्टी, विनोद कुमार, जोगिंदर पाल आदिया, रिशु आदिया, सुरिंदर, विपन गब्बर, लेख राज, महिंदर पाल कैपिटल, सागर, दिलीप कुमार, दीपू, यशपाल आदिया, वरिंदर आदिया, मनु पहलवान, दर्शन सिद्धू, रजत आदिया, मनसा राम, हरि राम आदिया, गोल्डी, गोपाल, नरिंदर, चंद्र शेखर, सनी खोसला, कुश आदिया, सोहन लाल आदिया, गौरव गांधी, वरिंदर, राम लाल, शाम पाल, बब्बी, प्रिंस बाबा आदि भी मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here