सरकार मुलाज़मों के साथ खेल रही लुका-छिपी का खेल तथा मुलाज़मो को हर बार किया जा रहा गुमराहः प्रशान्त आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर ड्रग डी-एडिकशन तथा रिहैबलिटेशन इम्पलाईज यूनियन पंजाब के प्रदेश महासचिव ने आज बयान करते हुये कहा कि सेहत तथा परिवार भलाई पंजाब तथा पंजाब सरकार सेहत कर्मचारियों के साथ मज़ाक कर रही है। पंजाब सरकार मुलाज़मों के साथ लुका-छिपी का खेल, खेल रही है तथा मुलाज़मों को गुमराह तथा मीठी गोली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष परमिन्द्र सिंह तथा उप-प्रधान कर्मवीर सिंह मुलाज़मों के हितों के लिए रोज़ाना उप-मुख्यमन्त्री तथा सेहत मन्त्री पंजाब सरकार ओ.पी.सोनी, प्रमुख सचिव सेहत पंजाब के साथ मुलाकातों का सिलसिला जारी है, बस मुलाज़मों को ’फाईल प्रोसैस में है’ मीठी गोली देकर 2018 से टाला जा रहा है तथा मुलाज़मों का शोषण किया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि विश्व महांमारी कोविड-19 के चलते हमने स्वःइच्छुक सेवायें प्रदान की। 24-24 घंटे पी.पी किटें डालकर ड्यूटियां निभाई ताकि पंजाब सरकार तथा सेहत विभाग की शान बनी रहे। अगर सरकार का यही रवैय्या रहा तो हम चुप नहीं रहेंगे। वैसे तो माननीय मुख्यमन्त्री साहिब हमेशा बयान देते हैं कि मैं हर वर्ग के साथ हूं, क्या हम पंजाब के रहने वाले नही या हम ऐलियन हैं जो हमारे बच्चों के लिए फंडो की कमी है। हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मुलाज़मों की मांगो की तरफ ध्यान दिया जाये या प्राथमिकता के आधार पर  मुलाज़मों को सोसायटी में से निकालकर सेहत विभाग के अधीन रैगुलर किया जाये, 2018 से पैंडिग भत्ते (लालटी बोनस, कोविड स्पैशल भत्ता) बहाल किया जाये तथा आऊट सोर्सिस मुलाज़मों को कंट्रैक्चुयल कर बराबर काम बराबर तन्ख्वाह की जाये आदि मांगो को हल किया जाये।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here