बहुरंग कला मंच की ओर से ’’कैच द रेन’’ विषय पर नुक्कड़ नाटक आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज यहां बहुरंग कला मंच होशियारपुर की ओर से ’’कैच द रेन’’ विषय पर नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर के निर्देशानुसार ’’अशोक पूरी’’ का लिखा तथा निर्देशत नुक्कड़ नाटक ’’पहला पानी जीऊ है’’ स्थानीय विद्या मन्दिर सीनियर सैकंडरी स्कूल होशियारपुर में बहुरंग कला मंच होशियारपुर के प्रधान अमृत लाल तथा सचिव महेश कुमार के यत्नो से खेला गया। नुक्कड़ नाटक ’’पहला पानी जीऊ है’’ में नाटककार दो हज़ार पच्चास में आने वाली दुनिया की सबसे बड़ी जल समस्या को आधार बनाया है। इस नाटक में जीवन शैली में पानी की महत्ता को दर्शाने के लिए सूत्रधार (अशोक पूरी), आम आदमी (अमृत लाल) तथा नौजवान (महेश कुमार) ने विषय को अच्छी तरह से प्रदर्शित किया है।

Advertisements

इस नाटक में पि_ वर्ती आयोजन में आयुषी तथा तारून ने सराहनीय काम किया। प्रोग्राम के आरम्भ में स्कूल की प्रिंसीपल मैडम शोभा रानी ने नुक्कड़ नाटक तथा बहुरंग कला मंच होशियारपुर की ओर से पिछले 30 सालों में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। सम्बन्धित विषय पर बातचीत करते मैडम विजया कंवर, कमलेश शर्मा तथा मनीष जोशी ने पानी की महत्ता तथा संभाल के बारे में चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here