बेगमपुरा टाईगर फोर्स ने श्री गुरु रविदास मंदिर की ज़मीन से संबंधित राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाईगर फोर्स द्वारा भारत के माननीय राष्ट्रपति को निवेदन करते हुए डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के माध्यम से तुगलकाबाद में स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर की ज़मीन बिना किसी पैसे के लेन देन के संगत के हवाले किए जाने के संबंध में एक मांग पत्र दिया गया। इस मांग पत्र में बेगमपुर टाईगर फोर्स के नेताओं ने बताया कि कुछ समय पहले तुगलकाबाद में स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर की ज़मीन का विवाद हुया था तथा संगतों में बहुत रोष पाया गया था। जिसके नतीजे के तौर पर लाखों की संख्या में संगतें दिल्ली में इक्टठा हुई थी। उसके पश्चात दिल्ली तथा केन्द्र सरकार ने यह माना था कि तुगलकाबाद में स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर की कमेटी को यह ज़मीन दे दी जायेगी तथा साथ ही यह भी कहा गया था कि मंदिर की कमेटी का गठन किया जायेगा।

Advertisements

इसके साथ ही एक और निवेदन था कि मंदिर की कमेटी में से राजनीतिक पार्टियों के लोगों को निकाल कर यह श्री गुरु रविदास मंदिर, चमार कौम के प्रमुख संतों के हवाले कर दिया जाये। परन्तु कुछ समय पहले अदालत ने 4 करोड़ 30 लाख रु जमां करवाने पर 30 वर्षों के लिए श्री गुरु रविदास मंदिर की ज़मीन लीज़ पर देने की बात कही है, जो कि संगतों को बिल्कुल भी मंज़ूर नहीं है। आप से निवेदन है कि इस ज़मीन को बिना किसी पैसे के लेन देन के संगतों को दे दिया जाये। इस अवसर पर दोआबा प्रधान अमरजीत संधी, जिला इंचार्ज वीरपाल ठरोली, जिला  प्रधान बॅबू सिंगड़ीवाल, जिला सचिव सुखदेव इस्लामाबाद, जिला सचिव ईश कुमार शेरगढ़, जिला सचिव हंसराज इस्लामाबाद, सीनियर उप-प्रधान देवराज आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here