कॉमेडियन व दिग्गज अभिनेता मुश्ताक मर्चेंट का बीमारी के चलते निधन, 16 साल पहले छोड़ दी थी एक्टिंग

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। कॉमेडियन और दिग्गज अभिनेता मुश्ताक मर्चेंट का आज सोमवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुश्ताक ने मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे लंबे समय से शूगर की बीमारी से पीडि़त थे। एक्टर और कॉमेडियन होने के अलावा मुश्ताक राइटर भी थे। उन्होंने ‘प्यार का साया’ का स्क्रिन-प्ले और ‘सपने सजन के’ फिल्म के डायलॉग लिखे थे। मुश्ताक ने लगभग 16 साल पहले एक्टिंग छोड़ दी थी। एक्टिंग छोडऩे के बाद वे सूफी बन गए थे और खुद को धार्मिक गतिविधियों में व्यस्त रखते थे।

Advertisements

उन्होंने ‘हाथ की सफाई’, ‘जवानी दीवानी’, ‘सीता और गीता’, ‘जवानी दीवानी’, ‘फिफ्टी फिफ्टी’, ‘सागर’, ‘नसीब वाला’, ‘प्यार हुआ चोरी चोरी’, ‘बलवान’, ‘हमशक्ल’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था। उन्होंने 1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में भी काम किया था। लेकिन, फिल्म की लंबाई के कारण उनकी भूमिका वाले सीन काट दिए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here