ट्रिपल एम संस्थान का वार्षिक कैलेंडर लोकार्पण किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर वासियों के लिए यह जानकारी बहुत गर्वपूर्ण है कि होशियारपुर जिले को बने हुए करीब 175 वर्ष हो चुके हैं। यह जिला संतों की जन्मस्थली होने के कारण संतों की भूमि भी कहलाता है। कई एतिहासिक इमारतों तथा स्थानों के पंजाब में इसका अपना महत्व है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रिपल एम संस्थान के डायरैक्टर प्रो. मनोज कपूर ने होशियारपुर के महत्वपूर्ण स्थानों को प्रदर्शित करता वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित करवाया है। साथ ही इस कैलेंडर में उन सभी होनहार विद्यार्थियों की तस्वीरें भी लगवाई गई हैं। जिन्होंने गत वर्ष नीट तथा जे.ई.ई. की परीक्षाओं को उतीर्ण किया।

Advertisements

उन्होंने अपने अभिभावकों तथा स्कूल का नाम रोशन किया। ये विद्यार्थी आगामी वर्षों के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। इस मौके पर ट्रिपल-एम संस्थान द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का लोकार्पण डा. अनूप कुमार एम.सी.एच. (डायरैक्टर मार्डन अस्पताल प्रधान डीएवी प्रबंधक कमेटी) एवं प्रो. जरनैल सिंह (पूर्व प्रिंसीपल डी.ए.वी. कालेज, पूर्व फैलो पंजाब द्वारा करवाया गया। इस कैलेंडर में प्रदर्शित तस्वीरों हाल ही में खींची गई नवीनतम तस्वीरें है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थान के अन्य गणमान्य प्रो. साहिबान प्रो. एस.के. शर्मा, प्रो. नवदीप कपूर, प्रो. कशमीर सिंह, प्रो. वरुण शुक्ला, प्रो. विपन कुमार शर्मा तथा अमित महाजन भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here