ईश्वर सिंह बने पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के नए चीफ विजिलेंस डायरेक्टर

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। आईपीएस अधिकारी ईश्वर सिंह पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के नए चीफ डायरेक्टर होंगे। ईश्वर सिंह 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस पद पर इस समय बीके उप्पल के छुट्टी पर जाने के कारण यह प्रभार मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के पास था। ईश्वर सिंह को पंजाब विजिलेंस में चीफ डायरेक्टर लगाने की सिफारिश विजिलेंस कमिशन की ओर से की गई है।

Advertisements

बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में नया विजिलेंस कमीशन बनाया था, जिसमें जस्टिस मेहताब सिंह गिल चीफ कमिश्नर लगाए गए हैं। नए विजिलेंस कमीशन के एक्ट के अनुसार अब सरकार अपने तौर पर विजिलेंस का नया चीफ डायरेक्टर नहीं लगा सकती बल्कि इसके लिए विजिलेंस कमीशन के कमिश्नर, मुख्य सचिव और एक अन्य सीनियर अधिकारी पर आधारित कमेटी की तीन अधिकारियों के पैनल के आधार पर किसी एक अधिकारी का चयन करती है। इसीलिए जब से मुख्यमंत्री के तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह हटाए गए थे तभी से बीके उप्पल भी छुट्टी पर चल रहे हैं और सरकार ने उनकी जगह पर स्थायी चीफ डायरेक्टर नहीं लगा पाई है। अब जबकि विजिलेंस कमीशन ने ईश्वर सिंह के नाम पर मोहर लगा दी है तो आज सरकार ने उन्हें विजिलेंस विभाग का नया चीफ डायरेक्टर लगा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here