मुख्यमंत्री चन्नी को सोनिया गांधी की फटकार, बोली- मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री, सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार लोगों पर की जाए कार्रवाई

Sonia Gandhi to Chair opposition meet

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की सुरक्षा में चूक के 24 घंटे बाद अब कांग्रेस आलाकमान भी जागी है और उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात की है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मामले की विस्तृत जानकारी चन्नी से ली है। उन्होंने चन्नी से कहा कि मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। सोनिया ने चन्नी से कहा कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरे को लेकर सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए जाने चाहिए थे। चन्नी ने सोनिया गांधी को बताया कि पंजाब सरकार पूरे मामले की जांच करवा रही है। जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here