रिटर्निंग अधिकारी ने कुष्टआश्रम में लोगों को दी ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एसडीएम-कम-होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी मेजर डॉक्टर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में चलाई जा रही मतदाता जागरूकता मुहिम के तहत नायब तहसीलदार विजय कुमार ने कुष्टआश्रम में जाकर वहां रहने वाले लोगों को ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है, जिसका हमें जरूर उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को लेकर किसी तरह की भी भ्रांति मन में नहीं रहनी चाहिए। मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा मतदाता जिसको वोट डालता है वोट उसी को जाती है। इसीलिए वह वीवीपैट व ईवीएम मशीन लेकर अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि किसी को भी किसी तरह का भ्रम न रहे। ईवीएम पर मतदान करने के पश्चात वीवीपैट पर एक पर्ची 7 सैकेंड के लिए दिखाई देती है, जिससे मतदाता इस बात की संतुष्टि कर सकता है कि उसने जिस को मतदान किया है उसकी वोट उसी को गई है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हमें अपने विवेक के अनुसार मतदान करना चाहिए। यही लोकतंत्र की परंपरा है। इस मौके पर आश्रम में रहने वाले लोगों ने खुद ट्रेनिंग के लिए लाई गई ईवीएम पर मतदान करके देखा। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी तथा संदीप कुमार सूद भी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here