कांग्रेस के राज में कानून व्यवस्था चरमराई: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गीता मंदिर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की सेहत और लम्बी आयु की अरदास की गई। संस्थाओं की अध्यक्षता नई सोच वेलफेयर सोसायटी रजि. के अध्यक्ष अश्विनी गैंद द्वारा की गई। गैंद ने कहा कि पंजाब वासियों के लिए शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दुव्र्यवहार पंजाब की उस धरती पर हुआ जहां के लोगों ने देश की आन-बान-शान की खातिर इतनी शहीदियां दी हुई हैं कि फिरोज़पुर का नाम पूरे देश में शहीदों के लिए जाना जाता है।

Advertisements

बजरंगी सेना, वीर हकीकत राए सेवा समिति के अध्यक्षों ने कहा कि कुछ अलगाववादी ताकतें हिन्दू-सिख का फसाद करवाने को आघात लगा कर बैठी हैं ताकि पंजाब का माहौल खराब किया जा सके, लेकिन उन्हे कामयाब नहीं होने नहीं दिया जाएगा। गैंद ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को कायम रखने में फेल साबित हो चुकी है, जिस राज्य में देश का प्रधानमंत्री रास्ता लेने के लिए कुछ गुण्डों की वजह से 20 मिनट सडक़ पर खड़ा रहे मगर राज्य की पुलिस उसे रास्ता न दिलवा सके तो उस राज्य की सरकार को राज करने का कोई अधिकार नहीं। गैंद ने कहा कि मैं मौके पर मौजूद था और हिन्दुओं ने संयम से काम न लिया होता तो दंगे होने के पूरे आसार थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को जल्द ही पंजाब के बारे में कोई निर्णय लेकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर मधुसूदन तिवारी, संजीव ठुकराज, नीरज गैंद, मुकेश कंवर, पंकज बग्गा, अमन सेठी, सुरेश गोरु, लक्की चोपड़ा, विकास धीर, अजय जोशी, विनित ठाकुर, हर्ष ठाकुर, शिवम गैंद, प्रणव सेठी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here