विधायक डोगरा दसूहा को जिला बनाने और अन्य बुनियादी सुविधाओं के मुद्दों को उठाने में विफल: घुम्मन

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर में आम आदमी पार्टी के दसूहा उम्मीदवार काम्र्वीर सिंह घुम्मन ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी की दसूहां की यात्रा विफल साबित हुई है, क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री लंबी अनुपस्थिति के बाद दसूहा पहुंचे थे और दसूहा के लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें थीं।

Advertisements

घुम्मन ने कहा लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री दसूहा में अच्छे अस्पताल, अच्छे स्कूल और बेरोजगारी दूर करेंगे, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने दसूहा के लोगों की सभी उम्मीदों को धराशायी कर दिया है। उन्होंने कहा दसूहा में लोगों को कोई बड़ी परियोजना घोषित होने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा जो भी काम हो रहा है वह केंद्र सरकार के दायरे में हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री चन्नी का दसूहा दौरा फ्लॉप साबित हुआ है। उन्होंने काहा इस सरकार से विकास की उम्मीद नहीं है और कहा कि दसूहा वासियों की मांग वही है जो आज से पांच साल पहले थी और दसूहा विधायक अरूण कुमार दसूहा को जिला बनाने और विधानसभा में अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग करने में विफल रहे हैं, जिसके कारण दसूहा वासियों को नुक्सान भुगतना पड़ रहा है. दसूह़ा के लोगों ने अब आम आदमी पार्टी को मौका देने का मन बना लिया है। इस अवसर पर बोबी कौशल ,कैप्टन दर्शन ,तथा अन्य दुकानदार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here