समाज सेवा ही मेरा एक लक्ष्य: डा. एसपी सिंह ओवराय

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। विश्व के महान दानी, समाज सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित, सरबत दा भला ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. एस पी सिंह ओबरॉय ने होशियारपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान समाज सेवा में एक और कड़ी जोड़ते हुए सन्नी ओबरॉय क्लीनिकल लैब जो कि सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से चलाई जा रही है, में फुली ऑटोमेटिक एनालाइजर टैस्ट मशीन भेंट करते हुए कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है कि उन द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रोजेक्टों का लाभ प्रत्येक स्तर पर पहुंच सके। आज उनके साथ दोआबा जोन के प्रधान अमरजोत सिंह तथा जिला होशियारपुर इकाई के सभी सदस्य भी मौजूद थे। ट्रस्ट की होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञापाल सिंह साहनी ने बताया कि गुरुद्वारा श्री कलगीधर नजदीक रोशन ग्राउंड होशियारपुर में यह लैब ट्रस्ट द्वारा गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के सहयोग से चलाई जा रही है। जहां नाम मात्र शुल्क लेकर सभी टेस्ट किए जा रहे हैं। डा. ओवराय द्वारा कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही कुमारी रजनी को फीस की सहायता संबंधी चैक भी भेंट किया गया।

Advertisements

गांव शेरगढ़ के महेंद्र सिंह जिसकी दोनों वायु और टांग करंट लगने से खराब हो चुकी हैं, की प्रार्थना पर स्वरोजगार के लिए डा. ओवराय द्वारा ई-रिक्शा देने की मंजूरी भी दी गई। माहिलपुर एवं होशियारपुर से आए दुबई के केसों को भी उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंनें इस मौके मैया जी असी नौकर तेरे, वैष्णो सेवक संघ, वैष्णो धाम होशियारपुर में निशुल्क सिलाई कढ़ाई सैंटर खोलने की मंजूरी देते हुए कहा कि इस 6 महीने के कोर्स में पास होने वाली शिक्षार्थियों को आईएसओ 9001:2015 सर्टिफिकेट दिए जाएंगे जो पूरी तरह मान्य हैं। डॉक्टर ओबरॉय ने बताया कि फरवरी मास में गुरुद्वारा रामपुर खेड़ा नजदीक गढ़दीवाला में एक और लैब खोली जा रही है जहां नाम मात्र शुल्क से सभी टैस्ट किए जाएंगे। इस मौके अन्य के इलावा सचिव अवतार सिंह, जगमीत सिंह सेठी, पुरुषोत्तम सैनी, नरेंद्र सिंह धूर, संजीव अरोड़ा, राकेश भार्गव, मनजीत जंडा, नरेंद्र सिंह, दिलराज सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह ढिल्लों, कुलदीप सिंह कॉलकट एवं महेंद्र सिंह ऊना भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here