पंजाब की भाईचारक सांझ को नहीं लगने देंगे ग्राहण: तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। पूरे देश में कांगे्रस के पास कोई चुनावी मुद्दा नही हैं। दिशा बहीन कांगे्रस कमजोर नेतृत्व के कारण आज शून्य पर पहुंच चुकी है। उपरोक्त शब्द पंजाब यूथ डेवेल्पमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने गांव छौनी कलां में बलविंदर सिंह के चुनावी जल्से को संबोधित करते हुए कहे । इस मौके पर तलवाड ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि शुरु से ही इसने भाई को भाई के साथ लड़ाकर राज किया है।

Advertisements

-दिशा बहीन कांगे्रस के पास कोई चुनावी मुद्दा नही

आज एक बार फिर पंजाब में कांग्रेस ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शिरोमिणी अकाली दल बादल ने पंजाब में जो भाईचारक सांझ पैदा की है उसे किसी भी कीमत पर ग्रहण नहीं लगने दिया जाएगा। इस मौके पर तलवाड ने लोगों को अपील करते हुए कहे कि कांग्रेस की पंजाब विरोधी चालों को नकाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और शिरोमिणी अकाली दल को वोट करें।

समारोह में पंजाब प्रदेश की सचिव पार्षद नीति तलवाड़, जत्थेदार सतनाम सिंह, बलविंदर सिंह उम्मीदवार, मास्टर इंदर सिंह, जसविंदर सिंह, सरपंच जोगिंदर सिंह, आशा रणदेव भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here