बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने चुनावों की तारीख बदलने के लिए जिलाधीश को दिया मांग पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा आज जिलाधीश होशियारपुर को मांग पत्र दिया गया । जिसमें मांग की कि चुनाव की तारीख या तो 10 फरवरी से पहले किया जाए या फिर 20 फरवरी को बाद की जाए क्योंकि श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व को मुख्यमंत्री संगते हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 से 14 फरवरी सतगुरु रविदास महाराज जी के जन्म स्थान कांशी को रवाना होंगी तथा कांशी को हजारों नहीं लाखों की गिनती में संगते पंजाब के साथ साथ पूरे भारत से पहुंचती है यदि 14 फरवरी को चुनाव होते है तो बहुत सारी संगत वोट डालने से वंचित रह जाएंगी पर आज मांग पत्र देने गए बेगमपुरा टाइगर फोर्स के दोआबा प्रधान व दोआबा इंचार्ज को डेढ़ घंटा अपने कार्यलय के बाहर इंतजार करवा कर साबित कर दिया कि जिलाधीश होशियारपुर एस.सी. समाज की विरोधी है।

Advertisements

इस मौके बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नेताओं ने बताया कि हमसे पहले जिलाधीश होशियारपुर लगभग 10 पार्टियों को मिली तथा उनकी मुश्किलों को सुना परंतु बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नेताओं को लगभग डेढ़ घंटा कार्यल के बाहर बिठा कर अनदेखा करके बिना मांग पत्र लेने से कार्यलय से चल पड़ी तथा कार्यलय के बाहर बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नेताओं ने घेर कर मांग पत्र जिलाधीश होशियारपुर को सौंपा। इस मौके बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नेताओं ने कहा कि जल्दी ही जिलाधीश के इस व्यवहार को देखते हुए जिलाधीश होशियारपुर के शहर में पुतले जलाए जाएंगे। नेताओं ने कहा कि मांग पत्र देने संबंधी जिलाधीश को दो बार रिमाइंडर भी भेजा गया तथा फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना ने जिलाधीश को फोन करके मांग पत्र लेने के लिए भी कहा परंतु जिलाधीश ने मांग पत्र लेने में टाल मटोल की। अंत में नेताओं ने कहा कि अगर चुनाव कमिशन इस बात पर पहरा देता है कि हर वोटर वोट जरूर डाले तथा फिर चुनाव कमिशन को 14 फरवरी को पंजाब में पड़ने वाली वोटों की तारीख बदलनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here