शहर को हरा भरा बनाने के लिए नगर निगम लगा रहा 2 हजार पौधे

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान तहत शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ-साथ हरा भरा बनाने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों और शहर की सडक़ों पर लगभग 2000 पौधे लगाए जा रहे है। जानकारी देते हुए नगर निगम के मेयर शिव सूद ने आज होशियारपुर के भगवान वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड के सामने सडक़ पर एच.डी.एफ.सी. बैंक के सहयोग के साथ पौधे लगाने की शुरुआत करने मौके दी।

Advertisements

सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह पिपलांवाल, डिप्टी मेयर शुकला शर्मा, लवली शर्मा, अश्विनी शर्मा जे.ई.(ए), सोहन लाल, जसविंदर सिंह, एच.डी.एफ.सी. बैंक के कलस्टर हैड विनोद शर्मा, ब्रांच मैनेजर वरिंदर सिंह, भुपिंदर सिंह, रजेश वर्मा, पवन कुमार, लखवीर सिंह, हरजीतसिंह, हरी किश, सरदारी लाल और आस-पास के दुकानदारों ने भी पौधे लगाऐ। मेयर शिव सूद ने आस-पास के दुकानदारों को कहा कि वह पौधे लगाने उपरांत इनकी देखभाल भी करे। उन्होंने बताया कि नगर निगम के सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्डों की खाली जगह पर पौधे लगाने के लिए कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here