ट्रैफिक नियमों प्रति जागरूकता व रोड सेफ्टी सैमीनार आयोजित

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट – पंडित जी : सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल टांडा में ट्रैफिक नियमों प्रति जागरूकता लिए रोड सेफ्टी सैमीनार का आयोजन किया गया। आई जी जालंधर जोन और एस.एस.पी. होशियारपुर के दिशा निर्देशों अधीन हुए इस सैमीनार में विद्यार्थियों के अलावा स्कूल के बस चालकों और ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके थाना मुखी सुरिंदरपाल सिंह और ट्रैफिक एजुकेशन सेल के ए.एस.आई. ने स्टूडेंट्स और ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमो की जानकारी दी।

Advertisements

ट्रैफिक नियमो के पालन से हादसों से बचा जा सकता है। इस मौके स्कूल के कैप्टन लवकरण सिंह ने थाना मुखी को विश्वाश जताया के सभी स्टूडेंट्स सेमीनार में मिली जानकारी का संचार करेंगे। इस मौके प्रिंसिपल रकेश शर्मा, मनीषा संगर, करनजीत सैनी, तरण सैनी, बिक्रमजीत सिंह , जगबंधन, किरणप्रीत, गुरदेव सिंह, गुरदयाल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here