स्कूल अंबाला जट्टा में चुनावी पाठशाला का आयोजन

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात के मार्ग दर्शन व विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़ के रिटर्निंग अधिकारी दरबारा सिंह रंधावा के नेतृत्व में युवक सेवाएं विभाग की ओर से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टा में आनलाइन चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। मुख्य मेहमान के तौर पर युवक सेवाएं विभाग के सहायक डायरेक्टर प्रीत कोहली ने विद्यार्थियों की चुनावी पाठशाला में शिरकत की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग की शमूलियत से जहां हम स्वीप गतिविधि के माध्यम से  जागरुकत फैलाने में कामयाब हो रहे हैं वहीं युवा वर्ग की शमूलियत से जिला होशियारपुर की वोटिंग प्रतिशत में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे लोकतंत्र की नींव है व युवा वर्ग की कारगुजारी के चलते यह नींव और मजबूत होगी।

Advertisements

इस चुनाव पाठशाला में बतौर संचालक की भूमिका सहायक नोडल अधिकारी स्वीप(उड़मुड़) डा. कुलदीप सिंह मिन्हास ने निभाई। चुनावी पाठशाला में वक्ताओं की ओर से पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनावों संबंधी विद्यार्थियों के साथ जानकारी सांझी की गई। विभाग की ओर से दी जाने वाले  सुविधाओं के बारे में जहां विद्यार्थियों को जागरुक किया गया वहीं इन चुनावों में उनकी भूमिका को विस्तार से समझाया गया।  इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी उड़मुड़ दक्ष सोहल भी मौजूद थे।
                                         

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here