चुनावी ड्यूटी के प्रति लापरवाही अपनाने वालों के खिलाफ दर्ज की जाएगी एफ.आई.आर: जिला चुनाव अधिकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने कहा कि विधान सभा चुनाव जिले में पारदर्शी व सुचारु तरीके से करवाए जा रहे हैं, जिसके लिए पोलिंग व काउंटिंग के लिए अलग-अलग स्टाफ नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव रिहर्सलों का दौर भी शुरु हो गया है और इन रिहर्सलों में गैरहाजिर पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर गैर हाजिर रहने संबंधी पक्ष रखने के लिए निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों ने अपना पक्ष पेश नहीं किया, उन कर्मचारियों से संबंधित विभाग के प्रमुख को इनके खिलाफ एफ.आर.आई दर्ज करवाने के लिए लिख दिया गया है। उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से निभाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की टैस्टिंग रिपोर्ट सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों/लैब वाली ही योग्य मानी जाएगी। इसलिए जिस अधिकारी व कर्मचारी की कोविड रिपोर्ट पाजिटीव आती है, तो वह सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों वाली रिपोर्ट से संबंधित अधिकारी को सौंपे। उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट फेक पाई गई तो जहां संबंधित लैब का लाइसेंस रद्द कर एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी वहीं जाली रिपोर्ट प्राप्त करने वाली कर्मचारी के खिलाफ भी एफ. आई.आर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्राईवेट लैब की टैस्टिंग रिपोर्ट का मान्य नहीं माना जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here