समाज सेविका नीलम कालिया ने बच्चों संग मनाया गणतंत्र दिवस

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। गणतंत्र दिवस पर हैरिटेज सिटी में विभिन्न जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों ने तिरंगा को सलाम किया।छोटे छोटे बच्चे तिरंगे के रंग में सजे नजर आए। शहर के मुहबत नगर तिरकोना पार्क में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्र भारत की झलक नजर आई। समाज सेविका नीलम कालिया के नेतृत्व में सभी बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिसमें बच्चों ने देश-भक्ति के गानों पर डांस किया।समाज सेविका नीलम कालिया की ओर से सभी बच्चों को मिठाइयां और तिरंगे झंडे बांटे गए।

Advertisements

साथ ही नीलम कालिया ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की मुबारक बाद दी और इस दिन का महत्व बताते कहा कि बच्चों को महात्मा गांधी के पथ पर चल कर सदैव चाहिए और अहिंसा के रास्ते पर चलना चाहिए।समाज सेविका नीलम कालिया ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया कि इसी दिन भारतीय संविधान को लागू किया गया था, तभी से 26 जनवरी को हम अपने गणतंत्र दिवस के रुप में मनाते जा रहे है।इस अवसर पर रेनू अरोड़ा,साक्षी गुप्ता,विवियन,साहिगा,गणेश आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here